Covid-19 : Satyendra Jain ने माना, Delhi में Corona का Community Spread शुरू | वनइंडिया हिंदी

2020-06-09 379

The number of corona patients is increasing rapidly. The number of corona cases in Delhi is about to reach 30 thousand. More than 1 thousand cases are being reported here every day. In such a situation, the big statement of Delhi Health Minister Satyendra Jain has come out. Delhi Health Minister Satyendra Jain has clearly said that it is a community spread. However, he also said that it will be accepted only when the central government declares it ..

कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में कोरोना केस की संख्या 30 हजार पहुंचने को है. यहां लगातार प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि ये कम्यूनिटी स्प्रेड है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसे माना तब ही जाएगा जब केंद्र सरकार इसे घोषित करेगी..

#Covid-19 #SatyendraJain #oneindiahindi

Videos similaires